मुंबई में एक हतप्रभ कर देने वाली घटना में एक व्यक्ति ने अपनी छह साल की बेटी द्वारा 1 से 13 तक की गिनती नहीं सुना पाने पर आपा खो दिया. इसके बाद उसके मुंह में प्याज ठूंसकर उसका दम घोट कर उसे मार डाला. लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना औरंगाबाद के बालापुर गांव में नौ जुलाई को घटी. आरोपी राजू की बेटी भारती ने 1 से 12 तक की गिनती सुनाई, लेकिन इसके बाद वह लड़खड़ा गई, जिससे उसको गुस्सा आ गया. वह इतना नाराज हुआ कि उसने बेटी के मुंह में प्याज ठूंस दिया. ड़की की दम घुटने से मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी राजू ने अपनी बेटी का शव पास के कब्रिस्तान में दफना दिया. मृतक लड़की की मां इस वारदात की गवाह है. उसकी शिकायत पर राजू को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच जारी है.