उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने अपने बेटे की हत्या कर दी. चीख-पुकार सुनकर उठे परिजन ने लहुलूहान अनिल को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी जिले के लखौरा गांव में एक ईंट भठ्ठे पर महोबा जिले के चरखारी थाना क्षेत्र निवासी हरिप्रसाद अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता है. शराब के आदी हरिप्रसाद ने कल अपने बेटे अनिल से शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे. रुपये देने से मना करने पर नाराज हरिप्रसाद ने अनिल पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार किए.
चीख-पुकार सुनकर उठे परिजन ने लहुलूहान अनिल को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी फिलहाल फरार है.
बताते चलें कि इससे पहले बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई थी. यहां शराब लाने से मना करने पर एक पिता ने अपनी छह वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए घर के समीप जमीन में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.