महाराष्ट्र के बीड में पिछले 16 सालों से अपनी बेटी (22) के साथ रेप करने और उसे दो बार गर्भवती करने के आरोपी पिता और सह देने वाली उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित लड़की ने अपने पिता के खिलाफ बीड थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसे बाद में परली तहसील पुलिस थाने में इस केस को ट्रांसफर कर दिया गया था.
सहायक सब-इंस्पेक्टर बी.एम. शेख ने बताया कि परली में अपने परिवार के साथ रह रही पीड़िता के साथ पिछले 16 सालों से उसका पिता रेप कर रहा था. इस दौरान लड़की गर्भवती भी हो गई और उसने एक लड़की को जन्म दिया था. इसके बाद भी आरोपी ने उसके साथ रेप करना जारी रखा. लड़की दोबारा गर्भवती हुई, तो उसने फिर गर्भपात कराने का दबाव डाला.
अपनी नर्क भरी जिन्दगी से तंग आकर लड़की एक दिन अपने घर से भाग निकली. उसने बीड के पुलिस अधीक्षक अनिल परासकर से मुलाकात की और उन्हें अपनी सारी आपबीती सुनाई. इसके बाद एसपी ने पुलिस को उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार करने का आदेश दिया. पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की मां इस पूरे वाकये से परिचित थी, लेकिन उसने अपनी बेटी की मदद करने की बजाए, अपने हैवान पति की काली करतूतों में उसका साथ दिया. इसलिए दोनों को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया. यहां से आरोपी माता-पिता को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.