दिल्ली में मामूली से झगड़े के बीच गुस्साए एक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी. बेटे के हाथों थप्पड़ खाने के बाद पिता गुस्से में था. उसने नशे में धुत अपने बेटे को चाकू से गोदकर मौत की नींद सुला दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में मंगलवार की रात करबी 10.30 बजे 30 वर्षीय एक मजदूर अपने घर लौटा. वह नशे में धुत्त था. किसी बात पर उसकी अपने पिता चंद्रिका (50) के साथ झगड़ा हो गया. उसने सोते हुए चंद्रिका को थप्पड़ जड़ दिया. गुस्से में आग-बबूला चंद्रिका रसोई से चाकू ले आया उसको घोप दिया.
पुलिस उपायुक्त मिलिंद दुंबरे ने बताया कि नशे में धुत्त बेटे और बाप में हुए झगड़े में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. बहस के दौरान बड़े बेटे जुगनू ने बीच-बचाव किया, लेकिन चंद्रिका ने गुस्से में आकर छोटे बेटे को चाकू मार दिया. उसको नजदीकी अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. आरोप को गिरफ्तार कर लिया गया है.