scorecardresearch
 

ऑनर किलिंग के डर से प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी की कोशिश

तमिलनाडु के कोयंबटूर में ऑनर किलिंग के डर से एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. वक्त रहते दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है.

Advertisement
X
अब गौतम और प्रीति की हालत खतरे से बाहर है
अब गौतम और प्रीति की हालत खतरे से बाहर है

Advertisement

तमिलनाडु के कोयंबटूर में ऑनर किलिंग के डर से एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. वक्त रहते दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है.

घटना कोयंबटूर के पोल्लाची शहर की है. जहां रहने वाले गौतम और प्रीति एक दूसरे से प्यार करते थे. वे दोनों पिछले तीन सालों से रिलेशनशिप में थे. दो महीने पहले दोनों ने अपने रिश्ते को एक नया नाम देने का फैसला किया. जिसके बाद गौतम और प्रीति ने घर से भागकर शादी कर ली. हालांकि उस वक्त दोनों ही नाबालिग थे.

पोल्लाची शहर में लोग उनके रिश्ते का समर्थन कर रहे थे. यह मामला काफी चर्चा में भी रहा. काफी मान-मनौव्वल के बाद प्रीति के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी हो गए. सब कुछ ठीक हुआ ही था कि अचानक गौतम के पिता ने दोनों को अलग करना चाहा.

Advertisement

गौतम की माने तो प्रीति दूसरी जाति की थी, इसी कारण उसके पिता इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे. अपने पिता के इस व्यवहार से गौतम बेहद आहत था. गौतम को डर था कि उसके परिवार वाले कहीं उन दोनों को नुकसान न पहुंचाएं, लिहाजा गौतम ने मौत को गले लगाने का फैसला किया.

प्रीति ने भी गौतम के साथ जान देने की बात कही. बीती 12 अगस्त को आत्महत्या करने की नीयत से दोनों ने घर में रखी चूहे मारने वाली दवा खा ली. इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गई. दोनों वहीं बेसुध होकर गिर पड़े. कुछ देर बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस वजह से दोनों की जान बच गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement