scorecardresearch
 

गुजरात में गुंडाराज, रेस्टोरेंट में मचा गदर

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में बेखौफ बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में गदर मचा दिया. बिल मांगने पर गुंडों ने रेस्टोरेंट की मालिक धुनाई कर दी. इतना नहीं पुलिस के पास शिकायत करने पर चाकू लेकर फिर से धमकाने भी आ गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, गुंडे बेखौफ घूम रहे हैं.

Advertisement
X
बिल मांगने पर रेस्टोरेंट की मालिक धुनाई
बिल मांगने पर रेस्टोरेंट की मालिक धुनाई

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में बेखौफ बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में गदर मचा दिया. बिल मांगने पर गुंडों ने रेस्टोरेंट की मालिक धुनाई कर दी. इतना नहीं पुलिस के पास शिकायत करने पर चाकू लेकर फिर से धमकाने भी आ गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, गुंडे बेखौफ घूम रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, 12 अप्रैल को दिनदहाड़े तीन गुंडे चिलोडा इलाके में स्थित शशि फास्ट फूड में घुसे और तोड़-फोड़ पर उतारू हो गए. गुंडों ने पहले कुर्सी से फूड स्टाल पर हमला किया. एक बदमाश कुर्सी लेकर रेस्टोरेंट के शीशे को तोड़ने लगा. रेस्टोरेंट के मालिक कमलेश ने रोकने की कोशिश की, तो उस पर हमला बोल दिया.

पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने पेट में एक जोरदार किक मारा. उसके बाद रेस्टोरेंट मैनेजर अंदर की तरफ भागकर पुलिस को फोन करने लगा. तभी एक बदमाश पीछे-पीछे रॉड लेकर घुस आया और दना-दना रॉड बरसाने लगा. सारी वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गई.

दरअसल, खुद को इलाके का दादा कहने वाला लोकल बदमाश जीगो नायर अपने दोस्तों के साथ 12 अप्रैल को खाना खाने आया था. लेकिन बिल को लेकर उनकी मैनजर से कहासुनी हो गई. इसके बाद तीनों बदमाश बेकाबू हो गए और मारपीट करने लगे. हैरानी तो ये है कि थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी उनको कोई फर्क नहीं पड़ा.

Live TV

Advertisement
Advertisement