scorecardresearch
 

महिला सिपाही ने रोक दी दारोगा के रिश्तेदार की बाइक... लात-घूसे-थप्पड़ की हुई बौछार

बिहार की राजधानी पटना में बीच सड़क पर महिला और पुरुष सिपाही के बीच मारपीट हो गई. सड़क पर इस तहर पुलिसकर्मियों को झगड़ता देख लोगों की भीड़ जुट गई. म​हिला सिपाही ने इस दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी पर भी जमकर डंडे चलाये.

Advertisement
X
बिहार पुलिस (प्रतीकात्मक-फोटो)
बिहार पुलिस (प्रतीकात्मक-फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाइक छुड़ाने को लेकर हुआ विवाद
  • पटना के करगिल चौक की है घटना

बिहार की राजधानी पटना में बीच सड़क पर महिला और पुरुष सिपाही के बीच मारपीट हो गई. दोनों पक्षों के बीच लात-घूसे-थप्पड़ की बौछार होने लगी. सड़क पर इस तहर पुलिसकर्मियों को झगड़ता देख लोगों की भीड़ जुट गई. म​हिला सिपाही ने इस दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी पर भी जमकर डंडे चलाये. किसी तरह अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों में बीच बचाव कराया. मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा, तो एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ​दो महिला सिपाही सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. 

Advertisement

बताया गया कि पटना के करगिल चौक पर महिला सिपाही स्वाति ने ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में एक बाइक सवार को पकड़ लिया था. बाइक सवार पीरबहोर थाने में तैनात दरोगा विकास कुमार का रिश्तेदार निकला. दरोगा अपने गश्तीदल के साथ बाइक को छुड़ाने मौके पर पहुंच गए. इस दौरान महिला सिपाही और गश्ती दल के सिपाही धर्मेंद्र चौधरी के बीच कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई.

महिला सिपाही ने सिपाही धर्मेंद्र कुमार को जोड़दार थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद जवान ने भी मारपीट शुरू कर दी. महिला सिपाही की एक अन्य साथी भी जवान से भिड़ गई. मारपीट से गुस्साई महिला सिपाही ने थाने की गाड़ी पर डंडे चलना शुरू कर दिए और शीशा तोड़ने की कोशिश की. बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों के बीच हो रही इस मारपीट की घटना को देख मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए. इस दौरान किसी तरह अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कराया. 

Advertisement

बताया गया हे कि महिला सिपाही बाइक सवार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी, जिसके चलते विवाद ​बढ़ गया. इस मामले में एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने डीएसपी टाउन को जांच सौंपी है. साथ ही बड़ा एक्शन लेते हुए महिला सिपाही स्वाति कुमारी, कांस्टेबल शालू और पीरबहोर थाने में तैनात सिपाही धर्मेंद्र चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement