राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक महिला डॉक्टर की अस्पताल में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पिता के मुताबिक देर रात बेटी ने फोन पर हंसी खुशी बात की और रविवार सुबह महाराज अग्रसेन अस्पताल में मौत की खबर सुनकर उनके होश उड़ गए.
पेशे से डॉक्टर आस्था मुंजाल की एक साल पहले डॉक्टर उदय ढिघरा से अरेंज मैरिज हुई थी. पिछले दो साल से आस्था पंजाबी बाग के महाराज अग्रसेन अस्पताल में प्रैक्टिस कर रही थीं. पिता के मुताबिक शनिवार रात 10 बजकर 45 मिनट पर आस्था ने पति से वीडियो कॉल पर बात की थी.
वहीं आस्था के ससुर का आरोप है कि अस्पताल के व्यवहार से वो खुश नहीं थी. जिसको लेकर उसने कई बार अपने परिवार को बताया भी था. उनका कहना है कि आस्था की मौत का सच सामने आना चाहिए कि आखिर अचानक यह सब कैसे हुआ.
इस घटना के बाद परिजनों का आरोप है कि जिस मेडिसिन के इस्तेमाल से आस्था मुंजाल की मौत हुई, उससे 15 सेकेंड में ही इंसान बेहोश हो जाता है. परिजनों का आरोप है कि मौके पर पूरी बोतल पड़ी थी, जिसका इस्तेमाल हुआ था. ऐसे में सवाल यह है कि पूरी बोतल आस्था मुंजाल ने कैसे लगाई होगी.
जिस मेडिसिन का इस्तेमाल हुआ वो अस्पताल में नहीं मिलती. इसका मतलब वह बाहर से लाई गई थी. वहीं अस्पताल को आस्था मुंजाल की मौत की जानकारी सुबह 4 बजकर 50 मिनट मिली लेकिन इस बाबत परिवार को सूचना 6 बजकर 50 मिनट पर यानी दो घंटे बाद क्यों दी गई.
आस्था की लाश जिस कमरे में मिली अस्पताल के मुताबिक उस दरवाजे को बाहर से तोड़कर खोला गया था. परिवार का आरोप है कि कमरे में जाने के लिए एक और दरवाजा था जिसकी चाबी भी अस्पताल के पास थी तो फिर उस दरवाजे का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया.
घटना की रात अस्पताल में रोज के मुकाबले ज्यादा डॉक्टरों की चहल पहल क्यों थी. अस्पताल इंचार्ज परिवार के सवालों का जवाब दिए बिना क्यों निकल गया. इसके अवाला आस्था के हाथ पर कुछ निशान मिले हैं, तो वो निशान कैसे हैं.
वहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर महाराज अग्रसेन अस्पताल से एक पीसीआर कॉल मिली, जिसके मुताबिक आस्था मुंजाल उम्र 28 साल को डॉक्टर के केबिन में मृत पाया गया. दरबाजा अंदर से बंद था जिसे तोड़कर खोला गया. एक सीरिंज शव के पास बरामद हुई है और इंजेक्शन बाए हाथ में लगाया गया था. आस्था का मोबाइल और बैग शव के पास मिला. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
इसके अलावा अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक आस्था शनिवार रात 12 बजकर 15 मिनट तक अस्पताल में काम करती हुई दिख रही हैं. इसके बाद 12 बजकर 18 मिनट पर वो रेस्ट रूम में दाख़िल हुईं. इसके बाद सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर जब दरवाजे को खटखटाया गया तो वो नहीं खुला. फिर 5 बजकर 15 मिनट पर गॉर्ड की मदद से दरवाजे को तोड़ा गया. आस्था के शव का सोमवार को पोस्टमॉर्टम होगा. अब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा. पुलिस ने इस मामले में अस्पताल प्रशासन के साथ आस्था के परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं, जिससे मौत का सच सामने आ सके.