scorecardresearch
 

मध्य प्रदेशः देवास में पकड़ा गया नासा का फर्जी वैज्ञानिक

मध्य प्रदेश के देवास जिले में पुलिस ने नासा के एक फर्जी वैज्ञानिक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक गले में नासा का फर्जी आई कार्ड डालकर घूमता था. जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साइन भी थे. लेकिन उसकी इसी गलती ने उसे हवालात पहुंचा दिया.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है
पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है

Advertisement

मध्य प्रदेश के देवास जिले में पुलिस ने नासा के एक फर्जी वैज्ञानिक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक गले में नासा का फर्जी आई कार्ड डालकर घूमता था. जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साइन भी थे. लेकिन उसकी इसी गलती ने उसे हवालात पहुंचा दिया.

मामला देवास जिले की बागली तहसील का है. जहां कमलापुर इलाके में रहने वाले अंसार खान ने कुछ माह पहले सबको बताया कि उसका सलेक्शन अमेरीकी अंतरिक्ष संस्था नासा में हुआ. वहां उसे लगभग पौने दो करोड़ का पैकेज मिला है. लोग उसकी बात को सच मान बैठे. छोटे से कस्बे के लड़के की इतनी बड़ी उपलब्धि से इलाके के लोग गदगद थे.

बाकायदा 15 अगस्त को अंसार खान का सार्वजनिक सम्मान भी किया गया. इसके बाद अंसार की इस उपलब्धि पर कई संस्थाओं ने उसका सम्मान किया. युवक कई दिनों तक ऐसे ही घूमता रहा.

Advertisement

नासा

बीते मंगलवार को अंसार देवास के एसपी शशिकांत शुक्ला से मिलने पहुंचा. इस दौरान रूतबा दिखाने के लिए उसने गले में आई कार्ड डाला हुआ था. एसपी की नज़र जब उसके आई कार्ड पर पड़ी तो उस पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साइन देखकर उनको शंका हुई.

उसके बाद एसपी ने पुलिस को अंसार पर निगाह रखने और उसकी जांच करने के आदेश दिए. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अंसार का न तो नासा में चयन हुआ है और ना ही उसे कोई आई कार्ड जारी किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने अंसार को हिरासत में ले लिया.

अंसार से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने फर्जी तरीके से कंप्यूटर के जरिए आई कार्ड बनाया था. उस पर बराक ओबामा के नकली हस्ताक्षर किए थे. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक ने नासा की पहचान बता कर लोगों से कहीं ठगी तो नहीं की है.

Advertisement
Advertisement