scorecardresearch
 

दिल्लीः पुलिस के हत्थे चढ़ा पचास हजार का इनामी बदमाश

दिल्ली के नजफगढ़ से विधायक रह चुके एक नेता की हत्या करने वाला पचास हजार का इनामी बदमाश रवि शौकीन उर्फ चूजा को पुलिस ने गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
रवि उर्फ चूजा पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं
रवि उर्फ चूजा पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं

Advertisement

राजधानी दिल्ली में अपराध जगत का जाना माना बदमाश रवि शौकीन उर्फ चूजा आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ ही गया. रवि पर एक पूर्व विधायक की हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. रवि पर पचास हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

दिल्ली के ज्वाइंट सीपी दिपेंद्र पाठक ने बताया कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर रवि उर्फ चूजा को गुड़गांव के राजीव चौक से गिरफ्तार किया. उनके मुताबिक रवि अपने एक साथी हेमंत के साथ मिलकर कृष्ण पहलवान गैंग के कुछ लोगों को ठिकाने लगाने की फिराक में था. वह जल्द ही पहलवान के किसी करीबी की हत्या करने वाला था.

दिल्ली पुलिस में उसके नाम दर्ज अपराधों की फेहरिस्त लंबी है. पुलिस के मुताबिक नजफगढ़ के पूर्व विधायक भरत सिंह की हत्या को भी रवि ने अंजाम दिया था. कुछ दिन पहले ही रवि ने अपने साथियों के साथ मिलकर भरत सिंह के ड्राइवर विपिन की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

वह भरत सिंह की हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम घोषित कर रखा था. रवि पहले भी अपने साथी हेमंत के साथ मिलकर विपिन पर जानलेवा हमला कर चुका था. जिस वजह से हेमंत को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी.

विपिन की हत्या करने के लिए रवि ने एक लड़की का इस्तेमाल किया था. जो उसके गैंग के एक बदमाश की गर्लफ्रेंड थी. उस लड़की ने पहले विपिन से दोस्ती की और फिर उसे मिलने के लिए रोहिणी में बुलाया था. वहीं जापानी पार्क में छिपे रवि और उसके साथियों ने विपिन की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पूर्व विधायक भरत सिंह की हत्या के मामले में पहले ही पुलिस छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी. लेकिन रवि पुलिस की पकड़ से बाहर था. जिसे पुलिस ने गुड़गांव से पकड़कर एक बड़ी गैंगवार को रोक दिया. पुलिस अब रवि से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement