मलयाली फिल्म निर्देशक नादिर शाह से एक अभिनेत्री के अपहरण और उत्पीड़न के सिलसिले में पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अलुवा पुलिस क्लब में नादिर शाह जांच दल के सामने पेश हुए. वहां उनसे करीब पांच घंटे तक पूछताछ की गई है. इसके साथ ही अभिनेता दिलीप की जमानत याचिका हाई कोर्ट में चौथी पर खारिज कर दी गई है.
अलुवा पुलिस क्लब से पूछताछ के बाद निकलने के बाद निर्देशक नादिर शाह ने बताया कि उन्होंने इस मामले में अपनी बेगुनाही साबित करने वाली सभी जानकारी पुलिस को दे दी है. इसी मामले में पूछताछ के लिए वह शुक्रवार को पुलिस के सामने उपस्थित हुए थे, लेकिन बीपी अधिक होने और बेचैनी महसूस होने की वजह से उनसे पूछताछ नहीं हो सकी थी.
बताते चलें कि नादिर शाह इस मामले में साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभिनेता दिलीप के करीबी मित्र हैं. उन्होंने पुलिस को यह बताया कि इस मामले में दिलीप निर्दोष हैं. उनका मामले के प्रमुख आरोपी पल्सर सुनी से कोई संबंध नहीं है. केरल हाई कोर्ट ने अभिनेता दिलीप की जमानत याचिका आज चौथी बार खारिज कर दी है.
इससे पहले केरल उच्च न्यायालय ने लोकप्रिय मलयालम अभिनेत्री के अपहरण मामले में गिरफ्तार अभिनेता दिलीप को जमानत देने से इनकार कर दिया था. ट्रायल कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद यह मामला उच्च न्यायालय के सामने आया और उसने भी जमानत देने से इनकार कर दिया था. दिलीप इन दिनों केरल पुलिस की गिरफ्त में हैं.
बताते चलें कि बीते 17 फरवरी को एक अभिनेत्री का त्रिशूर से कोच्चि जाते हुए बीच में अपहरण कर लिया गया था. अपहरण किए जाने के करीब दो घंटे बाद उसके साथ मारपीट कर उसे निर्देशक-अभिनेता लाल के घर के बाहर फेंक दिया गया. इस मामले में सुपरस्टार दिलीप को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में दो विधायकों से पूछताछ हुई है.