साइबर सिटी गुड़गांव के फरुखनगर इलाके एक फाइनेंसर और उसके एक दोस्त की गोली से भूनकर हत्या कर दी गई. मृतकों के साथ ऑफिस में बैठे उसके एक दोस्त को गंभीर चोट आई है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस मामले में केस दर्ज करके जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव के फरुखनगर इलाके में फाइनेंस का काम करने वाले संदीप और उसके दो दोस्त ऑफिस में बैठे हुए थे. उसी वक्त स्कॉर्पियो में आये बदमाशों ने संदीप पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. उसके दोस्तों को भी गोलिया लगी. इससे पहले की कोई संभल पाता संदीप की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.
आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन एक दोस्त की रास्ते में ही मौत हो गई. दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया में यह मामला रंजिशन लग रहा है.