फिनलैंड की पुलिस ने तुर्कु के पश्चिमी शहर में कई लोगों को छुरा मारकर घायल करने वाले संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार करने से पहले संदिग्ध के पैरों में गोली मारी. पुलिस ने कहा कि अन्य हमलावरों की तलाश में छापेमारी जारी है.
प्रधानमंत्री जूहा सिपीला ने कहा कि सरकार स्थिति पर पूरी निगाह रखे हुए हैं. पुलिस ऑपरेशन चलाया जा रहा है और मामले को आपात बैठक हुई है.
फिनलैंड के ब्राडकॉस्टर वाईएलई के मुताबिक केंद्रीय तुर्कु के पुत्तोरी स्क्वॉयर पर कई लोग जमीन पर गिरे हुए देखे गए. पुलिस ने सोशल साइट ट्विटर पर लोगों को इस इलाके में जाने से बचने की सलाह दी है.
पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति को इस मामले में पकड़ा गया है, जिसने कई लोगों को घायल किया है. घायलों की स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
टेबलॉयड इल्ता-सानोमत के मुताबिक अब तक 6 लोग घायल हुए हैं. इनमें एक पुरुष और 5 महिलाएं हैं. अखबार कहता है कि महिलाओं पर हमलावरों ने लंबे चाकू से हमला किया.
टेलीविजन चैनल एमटीवी के मुताबिक हमले के बाद हेलंसिकी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.