दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस और उनके पति धीरज टोकस के खिलाफ सोमवार को आरके पुरम थाने में केस दर्ज कराया गया है. उन पर सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी और महिलाओं से बदसलूकी का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक, प्रमिला टोकस पर आरोप है कि वह एक सरकारी ऑफिस में जबरन घुस गई. वहां अपने किसी काम के लिए एक सरकारी कर्मचारी से बदसलूकी करने लगीं. वहीं, उनके पति धीरज टोकस ने एक घर में जबरन घुसकर दो महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है.
बताते चलें कि इसी साल मई में प्रमिला टोकस ने मुनिरका गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उस पर अपना शील भंग करने और पति को धमकी देने का आरोप लगाया था. इस संबंध में वसंत विहार थाने में केस दर्ज किया गया था.