मुंबई में एक मॉडल ने रियलिटी शो बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी और अभिनेता एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मॉडल ने एजाज खान पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है.
मॉडल ऐश्वर्या चौबे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि एजाज खान ने उसे आपत्तिजनक फोटो भेजी थी, जिसे बाद में उसने डिलीट कर दिया. यही नहीं, मॉडल ने यह भी दावा किया कि खान ने उसे अश्लील मैसेज भी भेजे हैं.
मॉडल ने कहा- ये पब्लिसिटी स्टंट नहीं
मॉडल की शिकायत के आधार पर वर्सोवा पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. शिकायत में मॉडल ने कहा, 'यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. यह शिकायत एजाज खान को बेनकाब करने के लिए दी गई है.'
पुलिस ने भेजा समन
मामले की जांच कर रही पुलिस ने पूछताछ के लिए एजाज खान को समन भेजा है. खान को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.