यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित सचिवालय के बापू भवन के पांचवें तल पर संदिग्ध
परिस्थितियों में आग लगने से सरकारी संपत्ति को खासा नुकसान हुआ है. सरकार
ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
सचिवालय प्रशासन विभाग के सचिव प्रभात मित्तल ने बताया कि बापू भवन के बी ब्लॉक में पांचवें तल पर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया.
उन्होंने बताया कि इस घटना में कर निबन्धन अनुभाग संख्या एक तथा दो में काफी नुकसान हुआ है. मुख्य सचिव आलोक रंजन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिये एक समिति गठित की गई है.
इस समिति में सचिवालय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और राज्य संपत्ति विभाग के मुख्य व्यवस्था अधिकारी को शामिल किया गया है.