गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर एक ट्रेन में आग की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 पर रांची से दिल्ली जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में धुआं निकलने से दहशत मच गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. इस मामले पर जानकारी देते हुए गाजियाबाद सीएफओ का कहना है कि ब्रेक शू की वजह से धुआं उठा था. कोई आग नहीं लगी थी. करीब 10 मिनट की देरी से ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
आपको बता दें कि गाजियाबाद में एक हफ्ते में हुई ये दूसरी घटना है. 20 मार्च के दिन भी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस के पिछले कोच यानी पार्सल कोच में आग गई थी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था यानी किसी भी मानवीय नुकसान की कोई खबर इस घटना में नहीं आई थी. तब रेलवे विभाग ने जिन पिछले कोचों में आग लगी थी उन कोचों को अलग करके रेलवे गाड़ी को गंतव्य स्थल की तरफ रवाना कर दिया था.
इस आग पर 6 दमकल गाड़ियों ने बड़ी ही शीघ्रता के साथ काबू पा लिया था. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते के शनिवार के दिन भी ऐसी ही एक घटना देहरादून आ रही शताब्दी ट्रेन में भी हो गई थी. यहां पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था. अच्छी बात ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली थी.