साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब आधा दर्जन राउंड गोलियां चलाई.
स्थानीय कांग्रेस नेता पीड़ित फिरोज गाजी का कहना है कि वो अपने घर से अस्पताल किसी से मिलने के लिए गए थे तभी उनके घर से उनकी मां का फोन आया कि घर के बाहर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई जहां पहले से लोगों की भीड़ लगी हुई थी. पीड़ित के पिता ने बताया कि रविवार की रात बाइक सवार तीन बदमाश नकाब पहने हुए थे. उन्होंने आगे बताया कि एक बदमाश बाइक पर बैठा था, जबकि दो बदमाशों ने घर के बाहर गली में आकर फायरिंग करनी शुरू कर दी. बता दें कि घटना पीड़ित के घर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. बाइक सवार तीनों बदमाश नकाब पहने हुए थे और बाइक पर भी कोई नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था.
Delhi: Unidentified armed men opened fire outside the residence of Firoz Gazi, Vice President Congress, Mehrauli in Ambedkar Nagar area late last night. No injuries have been reported. Gazi says, "SHO is very supportive. He has said that he will solve the matter in a day or two." pic.twitter.com/YGiFXUj0WZ
— ANI (@ANI) April 28, 2019
मोहम्मद फिरोज गाजी अपने परिवार के साथ दक्षिणपुरी इलाके में रहते हैं. फिरोज गाजी महरौली जिला से कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट हैं. उनका कहना है कि घटना के वक्त घर से वह बाहर थे. रात करीब 9:50 पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए और उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हालांकि. गनीमत रही कि इस फायरिंग में उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. मोहम्मद फिरोज गाजी ने बताया कि उनके परिजनों ने इस मामले की सूचना उन्हें दी थी. उन्होंने सीसीटीवी जांच की तो देखा कि बाइक पर तीन लड़के आए थे और फायरिंग कर फरार हो गए.
आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. हालांकि, अभी यह नहीं पता चल सका है कि फायरिंग किस कारण की गई है. पुलिस की मानें तो आपसी रंजिश, पैसे की लेनदेन सहित सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को घटनास्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं. अंबेडकर नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है.