गुजरात के बनासकांठा में मुक्तेश्वर मठ की चर्चित साध्वी जयश्री गिरी का नाम एक बार फिर चर्चाओं में है. साध्वी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है कि जिसमें साध्वी के स्वागत में फायरिंग की जा रही है.
गुजरात में पकड़ी गई साध्वी जयश्री गिरी का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ है, जिसमे साध्वी के स्वागत में पिस्टल और दोनाली बंदूक से फायरिंग की जा रही है. यह वीडियो कुछ दिन पुराना है. जिसमें साध्वी अपने समर्थकों से घिरी हुई दिख रही है. कुछ महिला कलाकार उसके आगे नाचते हुए चल रही हैं.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुजरात में साध्वी के घर पर छापा मारकर पुलिस ने सवा करोड़ रुपये की नकदी और दो किलो सोना बरामद किया था. यही नहीं उसके घर से महंगी शराब की बोतलें भी बरामद हुई थी.
साध्वी पर कत्ल जैसे संगीन इल्जाम भी हैं. उसके खिलाफ एक व्यापारी की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी. आरोप है कि साध्वी ने उसका पांच करोड़ का सोना उधार लेकर डकार लिया था. बाद में पुलिस ने साध्वी को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल साध्वी जेल में बंद है.