दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में कुछ लोगों ने सरेआम फायरिंग करके सनसनी फैला दी. गोली लगने से वहां मौजूद एक पुलिस कांसटेबल की मौत हो गई.
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में बुधवार की सुबह रोजाना की तरह काफी भीड़ थी. तभी अचानक कोर्ट रूम 73 के बाहर फायरिंग शुरू हो गई. यहां मेट्रोपोलिटियन मजिस्ट्रेट एम.एम. गुप्ता की अदालत है.
इस फायरिंग में मेट्रोपोलिटियन मजिस्ट्रेट की अदालत के एक कर्मचारी के घायल हो जाने की खबर है. घायल कर्मचारी को कुछ लोग वहां से उठाकर अस्पताल की तरफ ले गए.
गोली चलने की आवाज़ पूरे कोर्ट परिसर में सुनाई दी. गोली की आवाज सुनते ही कोर्ट परिसर में मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे.
कोर्ट परिसर के सुरक्षित क्षेत्र में फायरिंग की इस वारदात ने सारे सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं बताया.