यूपी के सहारनपुर के देवबंद थाना के तलहेड़ी बुजुर्ग गांव में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर गोकशी करने वाले तीन लोगों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी. इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को दबोच लिया, जबकि एक फरार हो गया. मौके से गोमांस और गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तलहेड़ी बुजुर्ग गांव के एक मकान में गोकशी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची तो इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें पुलिसकर्मियों ने बामुश्किल अपनी जान बचाई. इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी.
पुलिस ने मौके से दो लोगों को दबोच लिया, जबकि एक व्यक्ति मौका पाकर जंगल के रास्ते फरार हो गया. मौके से करीब 15 किलो मांस के अलावा कटान के उपकरण बरामद हुए हैं. गिरफ्त में आए लोगों से एक चाकू और तमंचा भी मिला है. मांस की जांच के लिए इसका सैंपल भेजा गया है. गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ हो रही है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम अब्दुल जब्बार निवासी तलहेड़ी बुजुर्ग और अरशद निवासी मोहल्ला बेरुन कोटला बताया है. इसके साथ ही फरार हुए आरोपी का नाम रब्बान बताया गया है. तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है.
शराबी ने बच्ची का अपहरण किया
एक दूसरे मामले में सहारनपुर के चिलकाना थाना इलाके में एक शराबी ने डेढ वर्षीय बच्ची का बाजार से अपरहण कर लिया, लेकिन पुलिस की तत्परता से शराबी पकड़ा गया और बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया. शराबी रिजवान को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर जेल भेजा गया है.
बाजार से गायब किया मासूम बच्ची
अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि थाना चिलकाना के अन्तर्गत ग्राम दभेडा कला से हारून की डेढ वर्षीय पुत्री सुमयया का एक शराबी ने उस समय अपहरण कर लिया जब हारून की पत्नी पठेड बाजार मे सामान खरीद रही थी. बच्ची के गायब होते ही हारून की पत्नी ने शोर मचा दिया. इस मामले की जानकारी थाना चिलकाना पुलिस को दी गई.