scorecardresearch
 

गैरमर्द से संबंध बनाने को कहती थी सास, कमरे में लगा ली फांसी, हत्या का शक

Murder or Suicide मृतका की सास के निर्मल नामक एक शख्स के साथ अवैध संबंध थे. वो बहू पर भी उसके साथ संबंध बनाने का दबाव बनाती थी. रितु इसी बात से परेशान रहती थी.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

पंजाब के फिरोजपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है. आरोप है कि मृतका की सास उसे गैर मर्द के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करती थी. इसलिए उस महिला ने घर के पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब मामले की छानबीन की जा रही है.

यह वारदात फिरोजपुर के कंबोज नगर इलाके की है. जहां 28 वर्षीय रितु अपनी ससुराल में रहती थी. उसका पति सौरव कुछ साल पहले काम के लिए विदेश चला गया था. उन दोनों की एक बेटी भी है. पति के बाहर चले जाने के बाद से ही ससुराल वाले रीतू को परेशान करते थे. आरोप है कि रितु की सास के एक युवक के साथ अवैध संबंध थे और वह रितु को भी उससे अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती थी.

Advertisement

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि मृतका की सास के निर्मल नामक एक शख्स के साथ अवैध संबंध थे. वो बहू पर भी उसके साथ संबंध बनाने का दबाव बनाती थी. रितु इसी बात से परेशान रहती थी. मृतका के घरवालों का आरोप है कि इसी बात से परेशान होकर रितु ने जान दी है. जिसके लिए उसके सास, ससुर और निर्मल नामक शख्स जिम्मेदार हैं.

परिवार वालों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है ताकि मामला आत्महत्या का लगे. मौका-ए-वारदात से शराब की कई खाली बोतलें और बर्तन में रखी मीटकरी मिली है. हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि उस कमरे में कोई रोज शराब पीता था.

फिलहाल, रितु के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसकी सास ज्योति, ससुर पलविंदर कुमार और निर्मल उर्फ प्रिंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जबकि मृतका का पति सौरव भी मलेशिया से भारत आ रहा है.

Advertisement
Advertisement