यौन शोषण के आरोप में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रोहतक जेल की स्पेशल सेल में शिफ्ट किया गया है. इससे पहले गुरमीत ने रात में केवल दूध लिया और उसकी आंखों में आंसू थे. जेल में तीन सुपरिटेंडेट्स और एक आईजी को गुरमीत राम रहीम के लिए खासतौर पर लगाया गया है.
दूसरी ओर हरियाणा के डीजीपी के बीएस संधू ने कहा कि पंचकूला में फिलहाल पूरी तरह शांति है. सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया है. उन्होंने कहा कि राम रहीम को अंबाला जेल ले जाना काफी भरा होगा, क्योंकि रास्ते में डेरा समर्थक हो सकते हैं. इसी रणनीति के तहत राम रहीम सिंह को अंबाला जेल न ले जाकर रोहतक की सुनरिया जेल ले जाया गया है. जहां उसे फिलहाल रखा गया है.
उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी हिंसा हुई हमने आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया. 28 तारीख को सजा के ऐलान के बाद गुरमीत राम रहीम को रोहतक जेल शिफ्ट किया जाएगा.
गौरतलब है कि गुरमीत रामरहीम साध्वी से रेप केस में शुक्रवार को आखिरकार दोषी करार दिए गए. अब सजा पर सुनवाई 28 अगस्त को होगी. दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम की पहली तस्वीर सामने आई है. जिसमें वे हेलिकॉप्टर में गुमसुम बैठे नज़र आ रहे हैं. बता दें कि सुनवाई के पहले राम रहीम सैकड़ों कारों के काफिले के साथ कोर्ट पहुंचे थे.
उनके समर्थकों को उम्मीद थी कि फैसला उनके पक्ष में आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राम रहीम को कोर्ट ने दोषी करार दिया. इससे उनके समर्थक हिंसक हो उठे हैं. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली के कई इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई.