दिल्ली गैंगरेप केस की सुनवाई साकेत कोर्ट मे शुरू हो चुकी है. दिल्ली में दिल्ली में दरिंदगी के पांच आरोपियों को भी कोर्ट जाया जा चुका है. इस दौरान साकेत कोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सोमवार को ही ये केस फास्ट ट्रैक कोर्ट को ट्रांसफर किया जाएगा.
इस केस का छठा आरोपी स्वयं को नाबालिग बता रहा है. उसने अपनी उम्र 17 साल छह माह बताई है, जैसा कि उसके स्कूल प्रमाण-पत्र में दर्ज है. उसे किशोर न्यायालय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.
छह में से दो आरोपियों- विनय शर्मा और पवन गुप्ता ने रविवार को सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई है. जिम प्रशिक्षक विनय और फल विक्रेता पवन ने 19 दिसम्बर को अदालत में पेशी के दौरान अपना अपराध कबूल किया था.
विनय और पवन ने कहा कि वे इस मामले में सरकारी गवाह बनना चाहते हैं. उन्होंने कानूनी सहायता लेने से इंकार कर दिया.