छत्तीसगढ़ में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर में लूट की वारदात की खबर से सनसनी फैल गई. दफ्तर में घुसे पांच डकैतों ने महज 15 मिनट में 13 किलो सोना और डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. इस दौरान डकैतों ने कंपनी के अधिकारियों और ग्राहकों के साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं, शातिर डकैतों ने कर्मचारियों को बंधक बनाने के बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की तारें भी काट दी.
मामला अंबिकापुर के ब्रम्हा रोड इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, ब्रम्हा रोड स्थित कंपनी की शाखा में पांच डकैत ग्राहक बनकर पहुंचे थे. दफ्तर का दरवाजा भीतर से लॉक था. दरअसल दफ्तर के गार्ड सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा लोगों को भीतर जाने नहीं देते हैं, इसलिए उनमें से एक डकैत ग्राहक बनकर दफ्तर के भीतर घुसा. वारदात के दौरान ब्रांच में चार ग्राहक और चार कर्मचारी मौजूद थे. ग्राहक बनकर आए डकैत ने अंदर का मुआयना किया. फिर वह वापस मेन गेट के पास गया और बाहर खड़े अपने साथियों को इशारा किया.
ब्रांच के भीतर मौजूद एक ग्राहक ने जब बाहर जाने के लिए दरवाजा खोला, तो डकैतों ने वहां खड़े गार्ड और एक महिला कर्मचारी को धक्का मारकर गिरा दिया और चारों अंदर घुस गए. इसके बाद डकैत सभी लोगों के मोबाइल फोन छीनकर उन्हें बंदूक की नोक पर लॉकर रूम में ले गए. डकैतों ने जूनियर मैनेजर से मारपीट करते हुए लॉकर खुलवाए और सोने के जेवर और नकदी बैग में भर लिए. डकैत महज 15 मिनट में करोड़ों की लूट की वारदात को अंजाम देकर मेन गेट पर ताला लगाकर वहां से भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस ने ताला तोड़कर सभी को वहां से मुक्त करवाया.
चश्मदीदों ने बताया कि सभी डकैतों ने रुमाल से चेहरा ढका हुआ था. सरगुजा के एसपी आर.एस. नायक ने बताया कि पांचों डकैत बेहद शातिर किस्म के अपराधी जान पड़ते हैं. डकैतों ने वारदात के दौरान अंदर लगे सीसीटीवी की तारें काट दी थी. उन्होंने शक जताते हुए कहा कि हो सकता है कि कंपनी का कोई कर्मचारी डकैतों के साथ मिला हुआ हो. फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है. एसपी ने आगे कहा कि डकैतों की तलाश में पुलिस की कई टीम जिले के अलग-अलग हिस्सों में दबिश दे रही है.