दिल्ली में पिछले सप्ताह एक मदरसे के तीन विद्यार्थियों पर हमला करने वाले पांच युवकों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि इन युवकों ने 'जय माता दी' और 'भारत माता की जय' कहने से इंकार करने पर विद्यार्थियों पर हमला किया था.
पुलिस उपायुक्त विक्रमजीत सिंह ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के निवासी आशु, कर्मवीर, सचिन और आदित्य को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी की उम्र लगभग 20 साल है. हमले के बाद तीनों फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया था.
उन्होंने बताया कि मदरसा छात्र दिलकश, अजमल और नईम ने आरोप लगाया है कि 26 मार्च को उन पर एक पार्क में हमला किया गया था, जब उन्होंने 'जय माता दी' कहने से इंकार कर दिया था. इसमें दिलकश की बांह टूट गई. हमले वक्त वह अपने दोस्तों के साथ पार्क में घूम रहा था.
पीड़ित बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं. वे पिछले साल पढ़ाई के लिए बेगमपुर के फैज-उल-उलूम घॉसिया मदरसे में आए थे. गिरफ्तार युवकों पर गंभीर चोट पहुंचाने और गलत तरीके से दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित आरोपियों को जानते हैं.
गिरफ्तार युवकों ने पीड़ितों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों से इंकार किया है. उनका कहना है कि वे पार्क में क्रिकेट खेल रहे थे, जब मदरसे के एक छात्र को उनकी गेंद लग गई. उसने असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके कारण उनके बीच हाथापाई हो गई.