वेस्ट बंगाल के जलपाईगुड़ी में पांच लोगों को हाथी के दांत और गैंडे के सींग के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद सींग और दांत की कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है. मलबाजार इलाके में सोमवार रात पुलिस और वन विभाग ने एक संयुक्त अभियान में यह गिरफ्तारी की है.
वन प्रभाग के रेंजर संजय दत्ता ने बताया कि हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच किलोग्राम हाथी के दांत और लगभग 150 ग्राम गैंडे के सींग जब्त किए गए हैं. जब्त की गई सामग्री 30 लाख रुपये की है.
बताते चलें कि गिरफ्तार किए गए सभी पांच आरोपी स्थानीय हैं. वन विभाग के अधिकारियों को संदेह है कि वे जानवरों की तस्करी वाले गिरोह में शामिल हैं. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि उनके गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके.