छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा में पांच नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की राहत और पुनर्वास योजना के तहत नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराया जाएगा.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय में पांच नक्सलियों पोदिया, मुईया, कोसा और देवा ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. तीन को पांच हजार और दो नक्सलियों को तीन हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है.
नक्सलियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी और लूटपाट समेत अन्य कई मामले में केस दर्ज हैं. इन नक्सलियों को सरकार की योजना के अनुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. उनके पास से हथियार जब्त कर लिए गए हैं.