हरियाणा के पलवल में एक नाबालिग लड़की को अगवा करके, उसे बंधक बनाकर गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित छह लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉस्को कानून के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पीड़िता की मां ने महिला थाने में दी शिकायत में कहा है कि सोमवार को उनकी 15 वर्षीय बेटी को रिजवाना, नदीम, शमशुदीन, साजिद, फारुख और साजिद खान ने रास्ते से अगवा कर लिया. उन्होंने उसे एक कमरे में बंधक बना कर रखा. रिजवाना नामक महिला की मदद से आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया. जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया.
इसके बाद घर लौटने पर किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजन पीड़िता को महिला थाना लेकर गए. वहां पुलिस ने पीड़िता का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया. रेप की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.