गढ़चिरोली एरिया कमेटी से जुड़े नक्सली कमांडर आयातू ने हैदराबाद में
आत्मसमर्पण कर दिया. उसके आत्मसमर्पण को तेलंगाना पुलिस की बड़ी कामयाबी
माना जा
रहा है. आयतू पर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 50 लाख रुपये का इनाम
घोषित कर रखा था.
56 पुलिसवालों की हत्या का आरोपी है आयतू
आयतू हैदराबाद में पुलिस के आला अधिकारियों के समक्ष अपनी ऐके47 राइफल के साथ आत्म समर्पण किया. आयतू 56 पुलिस वालों की हत्या का आरोपी है. उसने कई वर्षों तक पुलिस के नाम में दम करके रखा. और कई लोगों की जान ली.
सुकमा में आतंक का दूसरा नाम था आयतू
आयतू ने 1998 से 2005 तक सुकमा ज़िले में आतंक मचाए रखा. जिले लोग आज भी उसके आतंकी कारनामों को भूले नहीं हैं. कहा जाता है कि नक्सलियों में कमांडर शब्द और पद आयतू की ही देन है. उन दिनों सुकमा के कोंटा इलाके में आयतू को संतोष के नाम से जाना जाता था.
कई बार बच निकला था आयतू
बीजेपी नेता सोनी हूंगा की हत्या की साजिश में आयतू की महत्वपूर्ण भूमिका थी. आयतू की अति महत्वाकांक्षा के चलते कई बार उसके साथियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस लगातार उसकी फिराक में थी. उसके एनकाउंटर का फरमान भी जारी हो चुका था. लेकिन कट्टा रामचंद्र रेड्डी की शागिर्दी के चलते वह कई बार बच निकला.