scorecardresearch
 

बिहारः मुंगेर में पकड़ी गईं पांच मिनीगन फैक्ट्री

बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने छापा मार कर एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच अवैध गन बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की.

Advertisement
X
पुलिस फैक्ट्रियों का संचालन करने वालों की तलाश कर रही है
पुलिस फैक्ट्रियों का संचालन करने वालों की तलाश कर रही है

Advertisement

बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने छापा मार कर एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच अवैध गन बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के एक ही थाना इलाके में की. छापे के दौरान भारी में मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया.

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि नक्सल प्रभावित टेटिया बंबर गांव के डंगरा जंगल में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापे की योजना बनाई. और पुलिस ने टेटिया बंबर गांव के डंगरा जंगल में दबिश दी.

जब पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो वहां एक नहीं बल्कि पांच पांच मिनीगन फैक्ट्री पकड़ी गई. पुलिस ने पांचों अवैध मिनीगन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करते हुए हथियार बनाने की मशीन, सामान और 27 ऑटोमेटिक पिस्टल की मैगजीन बरामद की.

Advertisement

हालांकि छापे की भनक लगते ही आरोपी वहां से भाग गए. एसपी भारती ने बताया कि ये अवैध मिनीगन फैक्ट्री नक्सलियों के संरक्षण में चल रहा थीं या नहीं, इस बात की विशेष रूप से जांच की जा रही है.

पुलिस ने फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ होने के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया लेकिन कोई आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement