फरीदाबाद के जिला बाल सुधार गृह से पांच नाबालिग आरोपी फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए. पांचों नाबालिग हेड वार्डन को सुधार गृह में बंद कर वहां से भाग निकले. हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त पांचों नाबालिग फरार हुए उस वक्त कोई भी सुरक्षाकर्मी वहां तैनात नहीं था. पुलिस पांचों नाबालिगों की तलाश कर रही है.
मामला फरीदाबाद के एनएच-5 स्थित जिला बाल सुधार गृह का है. दरअसल शनिवार सुबह सुधार गृह के हेड वार्डन पुरूषोत्तम सुधार गृह के गेट के पास किसी काम से आ रहे थे. तभी वहां पहले से मौजूद पांचों नाबालिगों ने फिल्मी स्टाइल में पुरूषोत्तम को बंधक बना लिया.
बंधक बनाने के बाद आरोपियों ने हेड वार्डन को सुधार गृह में बंद कर दिया और वहां से फरार हो गए. इस दौरान हेड वार्डन पुरूषोत्तम ने काफी शोर मचाया मगर सुधार गृह में कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. जिसके बाद हेड वार्डन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
हेड वार्डन पुरूषोत्तम ने बताया कि पांचों नाबालिग आरोपी हत्या और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों के आरोप में सजा काट रहे थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पांचों आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.
फरीदाबाद जिला बाल सुधार गृह से आरोपियों के भागने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई आरोपी सुधार गृह से फरार हुए हैं. गौरतलब है कि अगर सुधार गृह के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात होते तो नाबालिग आरोपियों को फरार होने से रोका जा सकता था.