scorecardresearch
 

पीलीभीत: एक ही घर में ब‍िछ गईं 5 लाशें, भगोने में म‍िला नीला दूध

Five people died in a house in Pilibhit एक ही परिवार के मुखिया बेगराज सहित बेटी, बेटा व पत्नी, व बहू की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुल‍िस भी जांच में जुट गई है क‍ि आख‍िर ये कैसे हुआ.

Advertisement
X
एक ही घर में 5 की संद‍िग्ध मौत (Photo:aajtak)
एक ही घर में 5 की संद‍िग्ध मौत (Photo:aajtak)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज‍िले के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही घर में 5 मौत की खबर फैली. 4 की मौत घर में और 1 की अस्पताल में हुई. बताया जा रहा है क‍ि क‍िसी ने दूध में जहर म‍िलाकर पूरे पर‍िवार को खत्म करने की साज‍िश रची थी, ज‍िसमें वह कामयाब हो गया.

पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के बेनीपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. एक ही परिवार के मुखिया बेगराज सहित बेटी, बेटा व पत्नी, व बहू की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुल‍िस भी जांच में जुट गई है क‍ि आख‍िर ये कैसे हुआ?

मरने वालों में घर के मुखिया  55 साल के बेगराम, उनकी 53 साल की पत्नी रामवती, उनका 40 साल का बेटा नेम चंद्र, 30 साल की बहू ममता और 28 साल की बेटी गायत्री शाम‍िल हैं. इस घटना में पूरे पर‍िवार की ही मौत हो गई है. एक शख्स की मौत अस्पताल में ले जाते हुई है.

Advertisement

भगोने में जो दूध म‍िला, उसका रंग नीला

प्रारंभ‍िक जांच में सामने आ रहा है क‍ि जहरीले पदार्थ के सेवन से ये घटना हुई है. मौके पर भगोने में जो दूध म‍िला, उसका रंग नीला द‍िखा. इससे लग रहा है क‍ि क‍िसी ने दूध में जहर म‍िलाकर पूरे पर‍िवार को खत्म क‍िया है. गांव वालों का कहना है क‍ि एक द‍िन पहले उनके यहां2 लोग आए थे, लेक‍िन वह कौन थे और क्या करने आए थे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं म‍िल पाई है.

Advertisement
Advertisement