आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में जादू-टोने से संबंधित मानव बलि का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति ने पांच वर्षीय एक बच्चे की हत्या कर दी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
इंस्पेक्टर एम लक्ष्मण ने बताया कि ये घटना वोलेटीवरीपलेम मंडल के पोकुर गांव में घटी. यहां हत्या का मामला प्रकाश में आने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी तिरमला राव को पीटा और उसे आग लगा दी. राव ने जादू-टोने से संबंधी अंधविश्वास के तहत लड़के की हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, तिरमला राव बच्चे को उठाकर अपने घर ले गया. वहां पूजा के बाद उसने बच्चे का सिर काट दिया. एक बर्तन में खून को इकट्ठा किया. उसके बाद अपने पूरे घर में इसका छिड़काव किया. इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई की, पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.