मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने एक युवक को विदेशी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. युवक के पास से लगभग 44 लाख रुपये मूल्य की विदेशी करेंसी जब्त की गई है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
आरोपी युवक का नाम सैयद रहमान अली (35) है. अली रविवार को शारजहां से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा था. सुरक्षा जांच के दौरान टीम को अली के मोजे में छुपाकर रखे गए डॉलर के दो बंडल मिले. जिसके बाद टीम ने अली के सामान की तलाशी ली.
अली के बैग से एआईयू टीम ने छुपाकर रखी गई अलग-अलग देशों की करेंसी बरामद की. जिसके बाद कस्टम एक्ट के तहत करेंसी को जब्त कर अली को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद विदेशी करेंसी लगभग 44 लाख रुपये मूल्य की है. एआईयू टीम ने अली से पूछताछ की.
पूछताछ में अली ने बताया कि उसने मंगलौर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. वर्तमान में वह शारजहां में ही रहता है. यह करेंसी दुबई के रहने वाले सलीम नामक युवक की है. फिलहाल टीम पता लगा रही है कि सलीम ने उसे यह करेंसी भारत में किसे देने के लिए कही थी.