राजधानी दिल्ली में एक विदेशी नागरिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक के भाई ने पूर्व मकान मालिक के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में बीते रविवार को एक नाइजीरियाई मूल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलने पर उत्तम नगर थाना पुलिस मौक पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल भिजवाया. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक विदेशी नागरिक की पहचान 36 वर्षीय फ्रांसिस के रूप में हुई है. वह ओम विहार इलाके में रहता था. फ्रांसिस के भाई जोसेफ ने पुलिस को बयान देकर बताया कि उसके फोन पर फ्रांसिस का फोन आया था कि उसका पूर्व मकान मालिक लियाकत अली कुछ लोगों को साथ लेकर आया है और उसके साथ मारपीट कर रहा है.
जोसेफ जैसे ही मौके पर पहुंचा तो फ्रांसिस बेहोश सडक़ पर पड़ा हुआ था. आसपास भीड़ जमा थी. वह तुरंत अपने भाई को माता रूपरानी मग्गो अस्पताल ले गया. वहां से उसे माता चन्नन देवी अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे की बताई जा रही है. पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला कि फ्रांसिस पर पूर्व मकान मालिक का कुछ बकाया था. शुक्रवार को लियाकत को ओम विहार में फ्रांसिस दिखाई दिया तो वह कुछ लोगों के साथ उसके पास अपना बकाया मांगने चला गया. इस दौरान उनके बीच मारपीट भी हुई. फ्रांसिस इन लोगों के चंगुल से छूटकर भागा भी था. लेकिन कुछ दूर जाकर वह बैठ गया था.
पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने उसे पीने के लिए पानी भी दिया था. लेकिन अचानक वह जमीन पर बेहोश होकर गिर गया था और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. फिलहाल अब पुलिस की जांच पीएम रिपोर्ट पर टिकी है. जिसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.