दिल्ली में एक विदेशी नागरिक को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक कर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या की वजह अभी साफ नहीं है लेकिन मृतक का अपने साथियों के साथ कुछ विवाद हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दिल दहला देने वाली यह वारदात पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके की है. दरअसल यहां एक सोसाइटी की तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में 25 वर्षीय एक नाइजीरियाई नागरिक अपनी महिला मित्र के साथ रहता था.
बेस्ट नाम के उस विदेशी युवक के फ्लैट पर बुधवार की रात कुछ नाइजीरियाई व्यक्ति आए. जिनके साथ बेस्ट की बहस होने लगी. इसी दौरान उन लोगों ने बेस्ट को उठाकर फ्लैट की बालकनी से नीचे फेंक दिया. जिस कारण मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
वारदात को अंजाम देकर बेस्ट की हत्या के आरोपी उसके फ्लैट से फौरन फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने हादसे के वक्त कमरे में मौजूद मृतक की महिला मित्र से पूछताछ की.
महिला ने पुलिस को बताया कि बीती रात करीब सात नाइजीरियाई लोगों का एक समूह उनके फ्लैट पर आया था. बेस्ट के साथ समूह में शामिल लोगों की बहस हुई और फिर उसके बाद उन लोगों ने उसे फ्लैट की बालकनी से नीचे फेंक दिया.
पश्चिमी दिल्ली जिले के डीसीपी पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है.
पुलिस ने बेस्ट का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे की सूचना नाइजीरियाई दूतावास के अधिकारियों को भी दे दी गई है.