दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में अज्ञात बदमाशों ने बीती रात एक विदेशी नागरिक से मारपीट करके हजारों रुपये की नकदी समेत विदेशी मुद्रा और अन्य सामान लूट लिया. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.
घटना नोएडा के सेक्टर 71 की है. थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक उमेद यादव ने विदेशी नागरिक के मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-71 में रहने वाले केन्या निवासी क्वाय पुत्र उफोटेन बीती रात को सेक्टर-71 के ही किड्जी स्कूल के पास से गुजर रहे थे.
तभी अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट शुरु कर दी. बदमाशों ने मारपीट करके उनकी जेब में रखे 19 हजार रुपये की नकदी, विदेशी मुद्रा, एटीएम और क्रेडिट कार्ड लूट लिया. जाते वक्त बदमाश उनका हैंड बैग भी लूट कर साथ ले गए.
घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. किसी तरह से विदेशी नागरिक पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई. पुलिस ने फौरन उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.