यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक विदेशी मूल की छात्रा को ड्रग्स देकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है. आरोपी छात्र खुद विदेशी मूल का नागरिक है. वहीं पीड़ित छात्रा केन्या की रहने वाली हैं. पुलिस ने आरोपी छात्र पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ रही केन्या की एक छात्रा ने अपने नाइजीरियन साथी छात्र पर बलात्कार का आरोप लगाया है. छात्रा ने आरोपी पर उसे ड्रग्स देकर बलात्कार करने की बात कही. छात्रा की शिकायत पर कासना थाना पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा और आरोपी छात्र दोनों ग्रेटर नोएडा स्थित एक यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच में पाया कि पीड़ित छात्रा और आरोपी छात्र पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में थे. दोनों एक साथ ग्रेटर नोएडा स्थित एक सोसायटी में लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह रहे थे.
पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी छात्र ने उसे धोखा दिया है. पीड़िता की माने तो आरोपी छात्र ने उसे ड्रग्स देकर उसके साथ बलात्कार किया है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.