दिल्ली में एक विदेशी महिला के साथ लूटपाट की वारदात सामने आई है. महिला स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देखने के लिए भारत आई थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसे नशा देकर उसके साथ लूटपाट की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, महिला जापान की रहने वाली है और वो 10 अगस्त को दिल्ली पहुंची थी. महिला ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास उसे एक शख्स मिला था. उसने खुद को श्रीलंका का नागरिक बताया था. साथ ही उसने महिला को झांसे में लेने के लिए एक कहानी गढ़ी.
जिसके मुताबिक, आरोपी शख्स ने महिला से कहा कि वो श्रीलंका में नारियल बेचता था. कम आमदनी की वजह से परिवार का पेट पालना उसके लिए मुश्किल हो गया था. इसलिए मुफलिसी के चलते वो भारत आ गया और गाइड बन गया. जिसके बाद उसने बतौर गाइड महिला को सर्विस दी और दिल्ली की कई प्रमुख जगहों पर घुमाया.
उसने महिला का भरोसा जीता ही था कि बेईमानी उस शख्स के सिर पर सवार हो गई. मौका पाते ही उसने महिला को धोखे से नशीला पदार्थ खिला दिया और उसका सारा सामान लेकर फरार हो गया. पुलिस को महिला बेहोशी की हालत में मिली थी. सरोजनी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.