दिल्ली के प्रगति मैदान में इन दिनों ऑटो मैकेनिक एक्सिबिशन चल रही है. इस एक्सिबिशन में हिस्सा लेने आए दो विदेशी नागरिकों के बैग चोरी होने का मामला सामने आया है. बैग में उनके पासपोर्ट, लैपटॉप, मोबाइल और सैकड़ों डॉलर रखे हुए थे.
दोनों विदेशी नागरिक चीन के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात दोनों दिल्ली के एक बिजनेसमैन मनदीप कुमार के साथ डिनर करने हरगोविंद एनक्लेव स्थित एक बार एंड रेस्टोरेंट में गए थे. उनके लैपटॉप बैग मनदीप की फॉर्च्यूनर कार में रखे हुए थे. खाना खाने के बाद जब वह लौटकर आए तो कार का शीशा टूटा हुआ था.
कार की सीट पर रखे दोनों नागरिकों के बैग वहां से गायब थे. मनदीप कुमार ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. आनंद विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, दोनों नागरिकों के बैग में पासपोर्ट, मोबाइल और लैपटॉप के अलावा करीब 500 डॉलर रखे हुए थे.
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर छानबीन कर रही है. बताते चलें कि जिस भारतीय बिजनेसमैन मनदीप के साथ दोनों विदेशी खाना खाने के लिए निकले थे, उनका कश्मीरी गेट इलाके में स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस है. काम के सिलसिले में अक्सर दोनों चाइनीज बिजनेसमैन का उनसे मिलना-जुलना होता रहता है.