scorecardresearch
 

अलविदा 2016: जुर्म को बेनकाब करने में ऐसे मददगार है फोरेंसिक साइंस

हमारे समाज में हर दिन अपराध होते हैं. कानून और पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम करती है. लेकिन कुछ शातिर अपराधी पुलिस को बार बार चकमा देकर जुर्म करते हैं. कई बार वे बहुत ही शातिराना तरीके से वारदातों को अंजाम देते हैं. जिसे पुलिस भी समझ नहीं पाती. ऐसे में उस मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद लेती है, जो अपराधियों तक पहुंचने और मामलों का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

Advertisement
X
फोरेंसिक साइंस कई मामलों में पुलिस के लिए वरदान है
फोरेंसिक साइंस कई मामलों में पुलिस के लिए वरदान है

Advertisement

हमारे समाज में हर दिन अपराध होते हैं. कानून और पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम करती है. लेकिन कुछ शातिर अपराधी पुलिस को बार बार चकमा देकर जुर्म करते हैं. कई बार वे बहुत ही शातिराना तरीके से वारदातों को अंजाम देते हैं. जिसे पुलिस भी समझ नहीं पाती. ऐसे में उस मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद लेती है, जो अपराधियों तक पहुंचने और मामलों का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाते हैं. फोरेंसिक साइंस से कई उलझे हुए मामलों का खुलासा होता है. क्योंकि अपराधी चाहे कितना भी शातिर हो लेकिन वो कोई न कोई सुराग ज़रूर छोड़ता है.

जिया खान हत्याकांड में खुलासा
एक ब्रिटिश फोरेंसिक एक्सपर्ट जेसन पेन-जेम्स ने अपनी रिपोर्ट में अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया था. उन्होंने जांच के बाद बताया था कि जिया की मौत सुसाइड नहीं बल्कि हत्या थी. ब्रिटिश एक्सपर्ट ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया था कि जिया के चेहरे और गर्दन पर बने निशान साधारण नहीं थे. उनके इस खुलासे से एक्ट्रेस जिया खान की मौत के मामले में नया ट्विस्ट आ गया था. दरअसल, ब्रिटिश फोरेंसिक एक्सपर्ट जेसन पेन-जेम्स को जिया खान की मां राबिया ने इस मामले की फोरेंसिक जांच के लिए हायर किया था. राबिया चाहती थी कि उनकी बेटी की मौत का राज दुनिया के सामने आए. उनकी रिपोर्ट के नतीजे भारतीय विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट से बिल्कुल अलग थे. इस जांच के लिए पेन-जेम्स ने जिया की मेडिकल रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जिया की बॉडी के फोटो, मौका-ए-वारदात के वक्त कमरे की तस्वीरें और सीसीटीवी फुटेज की स्टडी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की थी. इसके बाद सीनियर क्रिमिनल लॉयर रिजवान मर्चेंट ने कहा था कि कोई भी जज किसी मामले में सामने आए नए पहलुओं को नकार नहीं सकता. मर्चेंट का कहना था कि कोर्ट किसी भी एक्सपर्ट की राय को तर्कों के आधार पर स्वीकार कर सकती हैं.

Advertisement

16वीं सदी की देन है फोरेंसिक साइंस
आपराधिक मामलों की पड़ताल के लिए यह विज्ञान वरदान है. सोलहवीं शताब्दी के दौरान यूरोप में सेना और एक विश्वविद्यालय से जुड़े चिकित्सा विशेषज्ञों ने मौत के तरीके और कारण के बारे में जानकारी इकट्ठा करना शुरू की थी. इसी के चलते एम्बरोइस पारे नामक फ्रांसीसी सेना के एक सर्जन ने व्यवस्थित तरीके से शरीर के आंतरिक अंगों पर हिंसक मौत के प्रभावों का अध्ययन किया था. इसके बाद दो इतालवी सर्जन फॉर्च्यूनूटो फिडेलिस और पाओलो ज़ेचिया ने बिमारी के परिणाम के रूप में शरीर की संरचना में हुए बदलाव पर अध्ययन करके आधुनिक विकृति की नींव रखी थी. 18वीं सदी में इन विषयों पर लेख लिखे जाने लगे. और उसी दौर में फ्रेंच चिकित्सक फ्रेंकोइस और जर्मन चिकित्सा विशेषज्ञ जोहान पीटर फ्रैंक ने पुलिस फोरेंसिक चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य की पूरी चिकित्सा प्रणाली पर एक पुस्तक लिखी थी. तभी से इस विज्ञान का उदय हुआ.

क्या है फोरेंसिक साइंस
विधि विज्ञान, न्यायिक विज्ञान और न्यायालयीय विज्ञान या फोरेंसिक साइंस एक ही हैं. यह भिन्न-भिन्न प्रकार के विज्ञान का उपयोग करके न्यायिक प्रक्रिया की सहायता करने वाला विज्ञान है. यह किसी भी अपराध से सम्बन्धित सवालों के जवाब तलाशने में मदद करता है. ये मामले दीवानी से जुड़े भी हो सकते हैं. फोरेंसिक साइंस मुख्यतः अपराध की जांच के लिए वैज्ञानिक सिद्धांतों के अनुप्रयोग से संबंधित है. फोरेंसिक वैज्ञानिक अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से मौका-ए-वारदात से इकट्ठा किए गए सुरागों को अदालत में पेश किए जाने वाले स्वीकार्य सबूत के तौर पर बदलते हैं. यह प्रक्रिया अदालतों या कानूनी कार्यवाहियों में विज्ञान का प्रयोग या अनुप्रयोग है.

Advertisement

मौका-ए-वारदात से जुटाए जाते हैं सुराग
फोरेंसिक वैज्ञानिक अपराध स्थल से एकत्र किए जाने वाले प्रभावित व्यक्ति के शारीरिक सुरागों और सबूतों का विश्लेषण करते हैं. संदिग्ध व्यक्ति से संबंधित सबूतों से उसकी तुलना करते हैं और न्यायालय में विशेषज्ञ प्रमाण प्रस्तुत करते हैं. इन सबूतों में रक्त के चिह्न, लार, शरीर का अन्य कोई तरल पदार्थ, बाल, उंगलियों के निशान, जूते और टायरों के निशान, विस्फोटक, जहर, रक्त और पेशाब के ऊतक आदि सम्मिलित हो सकते हैं. उनकी विशेषज्ञता इन सबूतों के प्रयोग से तथ्य निर्धारण करने में ही निहित होती है. उन्हें अपनी जांच की रिपोर्ट तैयार करनी पड़ती है. सबूत देने के लिए अदालत में पेश होना पड़ता है. वे अदालत में स्वीकार्य वैज्ञानिक सबूत उपलब्ध कराने के लिए पुलिस के साथ मिलकर काम करते हैं.

विज्ञान

जांच के लिए अहम है फोरेंसिक साइंस
जिस तरह आपराधिक मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है, ऐसे में फोरेंसिक साइंस की भूमिका अहम होती जा रही है. अपराधी आमतौर पर अपनी शातिर बुद्धि का इस्तेमाल करते हैं और यह जानने की कोशिश करते हैं कि उनके द्वारा किए जाने वाला अपराध साधारण है या नहीं, ताकि पुलिस या किसी एजेंसी का ध्यान उनकी तरफ न जाए. बस यहीं न्यायिक विज्ञान की असली चुनौती शुरू हो जाती है. मसलन फोरेंसिक जांच के बाद कई मामले पूरी तरह से बदल जाते हैं. जैसे वे दिखते हैं वैसे वो होते नहीं. जैसे कई बार आत्महत्या के मामले हत्या के निकलते हैं.

Advertisement

फोरेंसिक साइंस के सिद्धांत
न्यायालिक विज्ञान एक ऐसा विषय है, जिसमें अपराधिक अन्वेषण और सबूतों का परिक्षण किया जाता है इन परीक्षणों को करने के लिए कुछ सिद्धांत बनाये गए है जो इस प्रकार हैं:

लोकार्ड का विनियम का सिद्धान्त- जब कोइ दो व्यक्ति या वस्तु एक दूसरे के स्पर्श में आती है, तो दोनों का आपस में एक दूसरे की सतह पर कुछ अशं का आदान प्रदान हो जाता है.

विशिष्टता का सिद्धान्त- सभी वस्तुएं या व्यक्ति की अपनी एक एकताई होती है, चाहे वो एक समान प्रतीत हो अथवा एक ही प्रकार से तैयार किया गया हो. लेकिन सभी की अपनी विशेषता होती है.

सम्भावना का सिद्धान्त- किसी वस्तु, स्थान और व्यक्ति को सम्भावना के आधार पर पहचानना और उस पर पुष्टि करना.

तथ्य का सिद्धान्त- यह सिद्धान्त कहता है कि मनुष्य झूठ बोल सकता है पर तथ्य कभी झूठ नहीं बोलते.

समानता का सिद्धान्त- हमेशा एक समान और एक ही जैसी वस्तुओं का आपस में मिलान किया जाता है.

जांच का सिद्धान्त- किसी भी तथ्य की जांच उस तथ्य की शुद्धता और उसकी स्थिति पर निर्भर करती है.

बदलाव का नियम- हर व्यक्ति या वस्तु में समय के साथ-साथ बदलाव आते हैं, इसी को बदलाव का नियम कहते हैं.

Advertisement
Advertisement