scorecardresearch
 

अश्लील वीडियो वायरल होते ही अकाली नेता सुच्चा सिंह लंगाह फरार

पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह अश्लील वीडियो वायरल होने और इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस टीम उनका पता लगाने के लिए छापेमारी कर रही है. लंगाह पर पुलिस ने 28 सितंबर की रात को एक महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया था. महिला ने आरोप लगाए कि अकाली नेता ने 2009 से उससे कई बार रेप किए है.

Advertisement
X
पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह
पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह

Advertisement

पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह अश्लील वीडियो वायरल होने और इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस टीम उनका पता लगाने के लिए छापेमारी कर रही है. लंगाह पर पुलिस ने 28 सितंबर की रात को एक महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया था. महिला ने आरोप लगाए कि अकाली नेता ने 2009 से उससे कई बार रेप किए है.

गुरदासपुर के एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि सुच्चा सिंह लंगाह के संभावित ठिकाने के बारे में हमें जहां भी सूचना मिल रही है, वहां हम छापेमारी कर रहे हैं. पुलिस ने लंगाह पर रेप, फिरौती, ठगी और आपराधिक धमकी की आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने पुलिस को पेन ड्राइव में एक वीडियो क्लीप भी मुहैया कराए थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बतौर क्लर्क काम करने वाली महिला ने 28 सितंबर को गुरदासपुर के एसएसपी को वीडियो क्लिपिंग और पेनड्राइव के साथ एफिडेविट सौंपा था. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. इस केस की सूचना मिलते ही लंगाह गायब हो गए. पुलिस ने अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के साथ ही पीड़िता के कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करा दिए हैं.

पीड़ित महिला ने बताया कि सुच्चा सिंह लंगाह के खिलाफ केस दर्ज कराने से पहले उसने उसे चेतावनी देते हुए घिनौनी हरकत रोकने के लिए कहा था. लेकिन वह नहीं माना. उसने पीड़िता से कहा था कि उसकी पहुंच ऊपर तक है. वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. इसके बाद तंग आकर पीड़िता ने एसएसपी से मुलाकात की और उन्हें सबूत के तौर पर वीडियो सौंप दिया.

Advertisement
Advertisement