scorecardresearch
 

पूर्व आर्मी कंमाडो ने गोदाम से चुराए 13 लाख रुपये

हरियाणा के फरीदाबाद में एक पूर्व आर्मी कंमाडो ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. आरोप है कि उसने एक गोदाम से साढे तेरह लाख की चोरी कर ली. आरोपी वहां सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात था.

Advertisement
X
पुलिस ने चोरी की रकम भी फौजी के घर से बरामद कर ली है
पुलिस ने चोरी की रकम भी फौजी के घर से बरामद कर ली है

Advertisement

हरियाणा के फरीदाबाद में एक पूर्व आर्मी कंमाडो ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. आरोप है कि उसने एक गोदाम से साढ़े तेरह लाख की चोरी कर ली. आरोपी वहां सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात था.

मामला फरीदाबाद के मुजेसर थाना क्षेत्र का है. जहां एक शराब का गोदाम है. बीती 18-19 जून की रात को गोदाम पर तैनात सुरक्षाकर्मी रविन्द्र ने लॉकर की नकली चाबी से गोदाम के लॉकर में रखे साढे तेरह लाख रुपये चुरा लिये.

पूर्व आर्मी कमांडर रविन्द्र रेवाडी जिले का रहने वाला है. उसने पहले से ही चोरी की योजना बना रखी थी. इसके लिए उसने लॉकर की नकली चाबी बनवाई. और मौका देखकर 18-19 जून की रात लॉकर में रखे साढे तेरह लाख रूपये उडा लिए.

वारदात को अंजाम देकर आरोपी अपने घर पहुंचा और चोरी की रकम को अपने बैड में छिपा दिया. जब गोदाम मालिक ने लॉकर की जांच में पैसा गायब पाया तो पुलिस को शिकायत की गई. पुलिस छानबीन में गार्ड रविंद्र निशाने पर आ गया.

Advertisement

पुलिस ने शक के आधार उसके घर छापा मारा तो चोरी की रकम बरामद हो गई. रविन्द्र को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ था. जिसके चलते उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी रविन्द्र ने आर्मी में 15 साल नौकरी करने के बाद वीआरएस ले लिया था. तभी से वह सुरक्षाकर्मी के तौर पर नौकरी कर रहा था. शराब के गोदाम में पैसा लाने ले जाने की जिम्मेदारी उसी पर था. एक साथ बड़ी रकम देखकर उसकी नीयत खराब हो गई. पकड़े जाने के बाद उसे इस करतूत पर पछतावा हो रहा है.

Advertisement
Advertisement