scorecardresearch
 

यूपी: भाजपा के पूर्व विधायक को बदमाशों ने मारी गोली

उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में बदमाशों ने भाजपा के पूर्व विधायक को गोली मार दी. हमला करने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. बीजेपी नेता को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement
X
पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है
पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में बदमाशों ने भाजपा के पूर्व विधायक को गोली मार दी. हमला करने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. बीजेपी नेता को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

यह घटना अलीगढ़ की एडीए कॉलोनी में हुई. जहां रहने वाले भाजपा के पूर्व विधायक मुनीश गौड़ शनिवार को किसी काम से पैदल ही घर से बाहर निकल कर जा रहे थे. इसी दौरान वहां दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे चार बदमाशों ने उन्हे घेर लिया और उन पर फायरिंग शुरू कर दी.

हमले के दौरान पूर्व विधायक मुनीश ने वहां से भागने की कोशिश भी की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए. उन्हे गोली लग गई और वो वहीं जमीन पर गिर पड़े. वारदात को अंजाम देकर चारों बदमाश मौके से फरार हो गए. भागते वक्त बदमाशों ने फायरिंग भी की.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने मुनीश के परिजनों और पुलिस को सूचना दी. इसके फौरन बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मुनीश गौड़ अलीगढ की बरौली विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं.

एसपी नरेंद्र ने बताया कि पूर्व विधायक का किसी से जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा है. शायद इसी वजह से उन पर यह हमला कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement