scorecardresearch
 

यूपीः पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है
पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात हरदोई के सुरसा थाना इलाके की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरसा थाना क्षेत्र के मालिहामऊ निवासी 48 वर्षीय संजय मिश्रा पूर्व ब्लॉक प्रमुख थे. वह गांव में ही कॉलेज भी चला रहे थे. बुधवार को वह कॉलेज परिसर में बैठे थे.

तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोग वहां पहुंचे और उन्होंने मिश्रा पर फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज़ से पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया. संजय संभलने को मौका भी नहीं मिला और इस हमले में उन्हें चार गोलियां लगी. घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए.

Advertisement

लहूलुहान हो चुके संजय को फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने संजय का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Advertisement
Advertisement