scorecardresearch
 

दिल्लीः पूर्व बीएसएफ जवान की दिलेरी से लूट की वारदात नाकाम

राजधानी दिल्ली में बीएसएफ के एक पूर्व जवान की दिलेरी ने लूट की वारदात को नाकाम कर दिया. इस पूरे वारदात के दौरान जवान ने एक लूटेरे को भी मार गिराया. इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
पूर्व बीएसएफ जवान ने खुद को लुटने से बचाया
पूर्व बीएसएफ जवान ने खुद को लुटने से बचाया

राजधानी दिल्ली में बीएसएफ के एक पूर्व जवान की दिलेरी ने लूट की वारदात को नाकाम कर दिया. इस पूरे वारदात के दौरान जवान ने एक लूटेरे को भी मार गिराया. इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना दिल्ली के शाहबाद इलाके की है. मंगलवार शाम रमेश चंद्र नाम के सिक्योरटी मैन मानसरोवर गार्डन से बाइक पर अपने गांव माजरा डबास लौट रहे थे. इस दौरान शाहबाद डेरी इलाके के पास स्कूटी पर सावर दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और तमंचा दिखाकर लूटने की कोशिश की.

रमेशचंद्र ने जब अपने आपको पूर्व बीएसएफ जवान बताया तो लूटेरों ने उन पर फायरिंग कर दी. सेना के इस पूर्व जवान ने भी दिलेरी दिखाते हुए लाइसेंसी बंदूक से जवाबी फायरिंग की. इस फायरिंग से लूटेरों के हाथ-पांव फूल गए और दोनों लूटेरे भागने लगे. इसी दौरान गोली एक लूटेरे को जा लगी और वह गिर गया. उस लूटेरे की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में रमेशचंद्र का बयान दर्ज करने के बाद केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने उस लूटेरे का शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तफ्तीश के दौरान पुलिस को लूट में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद हुई जिसे दोनों लूटेरों ने वारदात से कुछ देर पहले ही बाहरी दिल्ली के नरेला से छीना था.

Advertisement

पुलिस दूसरे अपराधी को पकड़ने के लिए लगाचार दबिश दे रही है. बताते चलें कि रमेश चंद्र बीएसएफ के पूर्व जवान हैं और VRS लेकर एक कम्पनी में बतौर सिक्योरटी मैन काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement