scorecardresearch
 

लखनऊ: पूर्व बसपा विधायक से मांगी गई 1 करोड़ की रंगदारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर रंगदारी वसूले जाने का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अपराधियों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिर्फ आम इंसान ही नहीं बल्कि माननीयों को भी उनके खौफ का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व बसपा विधायक त्रिभुवन राम से फोन पर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है.

त्रिभुवन राम ने लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामले में जांच भी शुरू कर दी है.

रकम न देने पर 7 दिन बाद गोली से उड़ाने की धमकी भी दी गई है, उन्होंने गोमती नगर पुलिस में केस दर्ज कराया है. आपको बता दें कि त्रिभुवन राम बसपा शासनकाल में लोक निर्माण विभाग में प्रमुख अभियंता रह चुके हैं.

त्रिभुवन राम गोमती नगर के विवेक खंड 3 में रहते हैं. उनका कहना है कि उन्हें मिंटू सिंह के नाम से फोन आया. ये फोन कॉल देर रात करीब 10.45 के दौरान आई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement