पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया आर एम लोढ़ा को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और ठगी के मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है.
दिल्ली पुलिस ने दिनेश माली नाम के एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसने पूर्व चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा के साथ ऑनलाइन ठगी कर करीब 1 लाख का चूना लगा दिया था. दरअसल जस्टिस लोढ़ा ने दिल्ली पुलिस को ये शिकायत दी थी कि 19 अप्रैल की देर रात करीब 1 बजकर 40 मिनट पर उनके मेल पर रिटायर्ड जस्टिस बीपी सिंह का मेल आया था.
मेल में उन्होंने भतीजे की बीमारी के लिए तुरंत पैसे की मदद मांगी, जिसमें लिखा था कि वो फोन पर बात नहीं कर सकते. दिनेश माली नाम के शख्स ने अकॉउंट में पैसे डालने के लिए कहा था. मेल करने वाले ने दानिश अली को इलाज करने वाला डॉक्टर बताया था.
इसके बाद जस्टिस लोढ़ा ने 19 अप्रैल को ही 2 बार में ऑनलाइन पेमेंट के जरिये 1 लाख रुपये भेज दिए. लेकिन जब 30 मई को रिटायर्ड जस्टिस बीपी सिंह से संपर्क हुआ तो पता चला कि उन्होंने पैसे मंगाए ही नहीं, उनका मेल अकाउंट किसी ने हैक कर मेल किया था.
पुलिस के पास जैसे ही ये शिकायत पहुंची, उसने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. एडिशनल डीसीपी साउथ परमिंदर सिंह के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मामले की जांच की तो पता चला कि जिस अकाउंट में पैसे डाले गए थे वो अकाउंट उदयपुर के रहने वाले दिनेश माली नाम के शख्स का है.
पुलिस ने दिनेश माली का पता लगाकर बताया कि उसका अकाउंट मुकेश नाम के शख्स ने खुलवाया था. मुकेश दिनेश माली का दोस्त है और दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे. मुकेश दिनेश माली को एक लाख अकाउंट में ट्रांसफर होने पर एक हजार रुपये देता था.
इन सब के बाद पुलिस ने दिनेश माली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, अब तक दिनेश के एकाउंट में इससे पहले भी लाखों रुपये ट्रांसफर हो चुके हैं. यानी ये काफी समय से ठगी का ये कारोबार कर रहे थे. मुकेश दिनेश का अकाउंट खुलवा कर उसका इस्तेमाल करता था और एक लाख पर एक हजार रुपये उसे देता था.
फिलहाल पुलिस मुकेश की तलाश कर रही है. अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है जिस मेल अकाउंट से मेल आया था वो किसका है और मुकेश ही ठगी के इस गैंग का मास्टरमाइंड है या इसमें और लोग भी शामिल हैं.