scorecardresearch
 

कर्नाटकः पूर्व CM येदियुरप्पा के MLA बेटे की गाड़ी ने युवक को कुचला, हुई मौत

कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बी.एस. येदियुरप्‍पा के विधायक बेटे बी.वाई. राघवेंद्र की SUV गाड़ी से कुचलकर एक शख्‍स की मौत हो गई. हादसे के वक्त राघवेंद्र गाड़ी में बैठे हुए थे.

Advertisement
X
MLA राघवेंद्र पुलिस के आने तक वहां मौजूद रहे
MLA राघवेंद्र पुलिस के आने तक वहां मौजूद रहे

Advertisement

कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बी.एस. येदियुरप्‍पा के विधायक बेटे बी.वाई. राघवेंद्र की SUV गाड़ी से कुचलकर एक शख्‍स की मौत हो गई. हादसे के वक्त राघवेंद्र गाड़ी में बैठे हुए थे. पुलिस ने इस केस में FIR दर्ज कर ली है. मामले की जांच जारी है.

हादसा कर्नाटक के होनलिन तालुक स्थित मादापुरा में हुआ. मृतक युवक की पहचान सुरेश (24) के रूप में की गई, जो मादापुरा का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार, राघवेंद्र अपनी SUV कार से शिकारीपुरा की ओर जा रहे थे. गाड़ी काफी तेज गति में थी.

इसी दौरान सुरेश ऑटो से उतरा ही था कि वह तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया. सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के वहां पहुंचने तक विधायक राघवेंद्र मौके पर ही मौजूद रहे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Advertisement

विधायक राघवेंद्र ने फोन पर बात करते हुए अपने किसी परिचित को बताया कि ऑटो से उतरकर युवक अचानक उनकी गाड़ी के आगे कूद गया. गाड़ी काफी स्पीड में थी, इसी वजह से ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर पाया और युवक की मौत हो गई. इस मामले में न्यामती पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

 

 

Advertisement
Advertisement